खास बातें

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमवार को दिन में इस्तीफा दिया। रात में उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस पर मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री और मुखर हो गए। उन्होंने कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

PCS Officer Alankar Agnihotri sitting on dharna outside the Collectorate in Bareilly

कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे अलंकार अग्निहोत्री व उनके समर्थक
– फोटो : संवाद



Trending Videos

लाइव अपडेट

11:41 AM, 27-Jan-2026

सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर तैनात पुलिस


सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर पुलिस का पहरा 

एडीएम कंपाउंड में स्थित अलंकार अग्निहोत्री के आवास पहुंचने वाले मुख्य गेट को पुलिस में बंद कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना था कि ऊपर से रोक लगाई गई है, इसलिए गेट बंद किया गया। ऐसे में उनके समर्थकों ने लोगों को दामोदर पार्क में आने का आवाह्न कर दिया। दामोदर पार्क में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 11 बजे एटीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की आवास पर पहुंचे। इसके बाद अलंकार अग्निहोत्री अपने आवास से पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचे और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।

डीएम चेंबर के सामने किया प्रदर्शन 

अलंकार अग्निहोत्री ने अपने समर्थकों के साथ करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। सुबह करीब11:58 बजे अलंकार अग्निहोत्री धरने से उठकर डीएम से मिलने चले गए। वह समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। यहां डीएम चेंबर के सामने निलंबित पीसीएस अफसर और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

11:38 AM, 27-Jan-2026

Alankar Agnihotri News: बरेली में डीएम दफ्तर के बाहर अलंकार अग्निहोत्री का विरोध प्रदर्शन, हंगामा-नारेबाजी

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वर्ष 2019 बैच के पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को इस्तीफा दिया। इसके पीछे की वजह शंकराचार्य का अपमान और यूजीसी कानून का विरोध बताया। रात में डीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने जिला प्रशासन पर ही बंधक बनाने का आरोप लगा दिया। हालांकि डीएम ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। देर रात सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि वह निलंबन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। मंगलवार सुबह उनके आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। 

संबंधित खबर- Alankar Agnihotri: निलंबन के विरुद्ध कोर्ट जाएंगे अलंकार अग्निहोत्री, कहा- मेरे खिलाफ साजिश रची गई; जताया खतरा

 








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें