विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कटिहार से अमृतसर वाया लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के समय को गुरुवार को संशोधित किया गया है। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल कटिहार से एक जुलाई तक चलेगी। 

ट्रेन प्रत्येक शनिवार को कटिहार से सुबह 7.50 बजे चलकर अगली सुबह चार बजे चारबाग पहुंचेगी और दस मिनट बाद रवाना हो जाएगी। वापसी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल तीन जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन अमृतसर से दोपहर पौने एक बजे चलकर अगली सुबह पौने नौ बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। 

मरुधर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच से राहत

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने मरुधर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्णय लिए हैं। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस में स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच पहली जून से लगाए गए हैं। 14866/65 मरुधर एक्स्प्रेस वाया प्रतापगढ, 14854/53 मरुधर एक्सप्रेस वाया अयोध्या कैंट व 14864/63 मरुधर एक्सप्रेस वाया सुलतानपुर में स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *