
मंकीपॉक्स
– फोटो : freepik.com
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भले ही अभी मंकीपॉक्स का कोई केस सामने नहीं आया हो, पर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पूरी सतर्कता बरतें। किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जानकारी दी जाएं।
पिछले दो साल से कोरोना वायरस पर तो रोक लग गई है लेकिन अब मंकीपॉक्स का खतरा मंडराने लगा है। कई देशों में मंकीपॉक्स के फैलाव को देखते हुए शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिलास्तर पर सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने मंकीपॉक्स को देखते हुए तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भले ही अभी कोई मरीज नहीं है, लेकिन विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।