अलीगढ़ में अकराबाद के गांव खेड़िया हरचंद्र में 13 मार्च को हुए झगड़े में पुलिस पर अधिवक्ता को अवैध हिरासत में रखने व हथकड़ी लगाने का आरोप लगा है। इस संबंध में न्यायालय ने दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए सीओ-कोतवाल सहित छह पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किए हैं, जिसके संबंध में एसएसपी को पत्र लिख विपक्षियों का जवाब मांगा है। साथ में 20 दिसंबर तारीख नियत की है।

यह याचिका सीजेएम न्यायालय में अधिवक्ता पवनेश चौधरी द्वारा दायर की गई है। जिसमें कहा है कि 13 मार्च को गांव में हुए झगड़े में वह शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे। जहां पुलिस ने उन्हें उल्टा हिरासत में ले लिया। साथ में रात को पिटाई की गई। अगले दिन नियम विरुद्ध हथकड़ी लगाकर उन्हें एसीएम न्यायालय तक लाया गया। 

इस मामले में सीओ बरला गर्वित सिंह, तत्कालीन एसएचओ अकराबाद नरेंद्र शर्मा, एसआई धर्मेश कुमार, पंकज कुमार, मुंशी अनुज यादव, सिपाही हिमांशू खोखर के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें मानवाधिकारों के उल्लंघन व अन्य नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसी मामले में न्यायालय ने एसएसपी को पत्र लिखकर सभी विपक्षियों को नोटिस तामील कराने व 20 दिसंबर को इनकी ओर से जवाब दाखिल कराने को कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें