अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 26 Dec 2025 11:20 AM IST

पुलिस को एएमयू से अभी तक कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इससे यह साफ हुआ है कि गाली देकर गोली मारने व पहचानने की बात कहने वाले ने दानिश के गिरने के बाद अपने चेहरे से नकाब हटाया है।


Links to the murder of a teacher in AMU

शिक्षक रॉव दानिश अली हत्या की जांच पर लगी पुलिस
– फोटो : संवाद



विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके बॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश अली (45) की हत्या क्यों व किसने की यह सवाल 24 घंटे बाद भी अनुत्तरित है। जिस तरह से दानिश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, उससे साफ है कि दानिश के प्रति बदमाशों के मन में कोई गहरी खुन्नस थी। इसकी वजह तलाशने के लिए पुलिस एएमयू से लेकर मुरादाबाद तक पुराने विवादों की जानकारी कर रही है।

Trending Videos

दानिश के छोटे भाई एएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक राव फराज अली ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।मूल रूप से बुलंदशहर डिबाई और वर्तमान में अमीर निशा सिविल लाइंस में रह रहे राव दानिश अली एबीके बॉयज स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक थे। बुधवार रात 08.45 बजे वह रोजाना की तरह एएमयू लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में अपने साथी इमरान व भोलू संग टहल रहे थे। इस दौरान स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि दानिश की मां एएमयू में शिक्षिका रही हैं। पिता एएमयूकर्मी रहे हैं। ससुर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से विधायक रहे हैं। हत्या की खबर पर ससुराल पक्ष से मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक उनके ससुर डॉ. मोहम्मद उल्लाह चौधरी का परिवार भी यहां पहुंच गया था।


एएमयू शिक्षक की हत्या को लेकर अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। परिवार ने अज्ञात में रिपोर्ट कराई है। हमारी तीन टीमें खुलासे के लिए हर विवाद पर सुराग तलाश रही हैं। सीसीटीवी से लेकर सर्विलांस व मुखबिरी तक का सहारा लिया जा रहा है। जल्द खुलासा किया जाएगा। – मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *