अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र की एक किशोरी से दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर दोस्ती कर ली। आरोप है कि बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे दी। मामला संज्ञान में आने पर परिजनों संग करणी सेना पदाधिकारी थाने पहुंच गए। प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी कोचिंग जाती थी, तभी उसकी मुलाकात युवक से हो गई। युवक ने इंस्टाग्राम पर किशोरी से बात शुरू कर दी, उसने अपनी पहचान व नाम बदला हुआ बताया। इस बीच दोस्ती बढ़ने पर उसने किशोरी के अश्लील वीडियो और फोटो तक बना लिए। जब किशोरी को उसकी असली पहचान मालूम हुई तो युवक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। यहां तक धमकी देने लगा कि अगर दूरी बनाई तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
इस मामले में युवती ने मदद की गुहार लगाई, तब करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह सहित तमाम साथी परिजनों संग थाने पहुंच गए। काफी देर तक कार्रवाई को लेकर बहस हुई। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएचओ विजय कुमार के अनुसार मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
