
मृतका गुल्फशा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ में टप्पल के मोहल्ला कानूनगो में अवैध संबंध के शक में पति ने पांच माह की गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने थाने पर जाकर समर्पण कर अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम में रखवाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हत्या की सूचना पाकर मृतका के परिजन व गांव के सैकड़ों लोग थाने पर पहुंच गए। आरोपी व अन्य परिजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला कानूनगो निवासी सद्दीक व उसके बडे़ भाई अतीक की शादी गौंछी तहसील बल्लभगढ जिला फरीदाबाद निवासी गुल्फशा व उसकी बड़ी बहन मुनीश से एक साथ 30 अप्रैल 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सद्दीक व गुल्फशा के बीच अनबन रहती थी। बीती 25 सितंबर को गुल्फशा के पिता जहरूद्दीन ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की थी। एक माह पहले गुल्फशा अपने मायके चली गई। जहां उसने अपने मायके वालों से पति द्वारा अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी।
जिस पर गुल्फशा के परिजनों ने उसे ससुराल भेजने से इंकार कर दिया था। इस पर सद्दीक के परिजन रिश्तेदार व समाज के लोगों के साथ जाकर समझौता कराकर बहू को मायके से वापस ससुराल ले आये थे। 2 नवंबर को गुल्फशा की पति से कहासुनी हो गई। मकान के ऊपर वाले कमरे में सद्दीक ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। घटना के बाद से आरोपी के परिजन घर से फरार हैं।
इस संबंध में देर शाम मृतका के पिता जहरुद्दीन की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा लिखे जाने की तैयारी हो रही है। वहीं मोहल्ले में इस हत्या को लेकर चर्चा है। कस्बे में भी इसको लेकर गहमागहमी है। जहरूद्दीन ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी मुनीश ने घटना की जानकारी उसे दी थी। ससुरालीजन उसकी हत्या के बाद मौके से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति से पूछताछ जारी है।