Tahrir given against Mahant Rajudas

अयोध्या के महंत राजू दास
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने अमर्यादित टिप्पणी की है। यह आरोप लगाकर सपाइयों ने महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना महुआ खेड़ा में तहरीर दी है।  

समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि राजूदास समय-समय पर समाज में विद्वेष व उकसावे वाली बातें बोलकर समाज और सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्हें अविलंब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसे लोगों को सबक मिल सके। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां, जिला उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. बादशाह खान, प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह माहौर, जिला उपाध्यक्ष सूरजपाल राना, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *