Dhanipur Mandi Galla vyapri adamant on demands

धनीपुर मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते गल्ला मंडी व्यापारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


शासनादेश के अनुसार कमीशन एजेंटों को कमीशन न मिलने आदि की मांगों को लेकर मंगलवार से धनीपुर मंडी स्थित गल्ला व्यापारियों ने मंडी अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे मंडी में अनाज लेकर आने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें अपना खाद्यान्न लेकर वापस घर जाना पड़ा। मांगों को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और मंडी के गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना- प्रदर्शन करना शुरू दिया।

प्रथम गल्ला व्यापारी किसान कल्याण समिति के संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह लालू, मनवीर सिंह, मनोज सिंह, कमलेश अग्रवाल, अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह रौबी ठाकुर के नेतृत्व में धरने में वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों को शासनादेश के अनुसार तय कमीशन दो प्रतिशत नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस मांग को लेकर वे लगातार मंडी सचिव, सभापति आदि को ज्ञापन देकर समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है और न ही मांगों को लेकर गौर किया जा रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि मांगे पूरी न होने तक अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगी। 

सिटी मजिस्ट्रेट गौरांग रंजन श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों से कहा कि समस्या समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे। देर शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गल्ला व्यापारियों के साथ एक बैठक की, लेकिन घंटों बातचीत के बाद भी व्यापारियों के अपनी मांगों पर अड़े रहने से बैठक बेनतीजा रही। 

अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह रौबी ठाकुर ने बताया कि मांगों लेकर गल्ला व्यापारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मदन शर्मा, हृदेश मित्तल, राजेश बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, महासचिव जगदीश यादव, महामंत्री विक्की गुप्ता, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *