अलीगढ़ के चंडौस थाने में एसएसआई रहते रिश्वत लेते पकड़े गए कासगंज में तैनात एसआई नरेंद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एंटी करप्शन यूनिट की जांच व प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मिलने के बाद दर्ज किया गया है। यह एंटी करप्शन यूनिट में पहला मामला दर्ज किया गया है।
कासगंज महिला थाने में तैनात एसआई नरेंद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच उनके सेवाकाल (2009 से 2022 तक) की गई। यह जांच 2022 तक इसलिए की गई कि नरेंद्र को आगरा की एंटी करप्शन टीम ने सितंबर 2022 में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उनके खिलाफ चंडौस थाने में एसएसआई रहते महेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंडौस के प्रबंधक के खिलाफ दर्ज मामले में मदद के नाम पर 40 हजार रुपये मांगने व न देने पर अन्य धाराओं में जेल भेजने का आरोप लगा था।
इसी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। एंटी करप्शन थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार जांच में पाया गया कि मूल रूप से बिजनौर के नूरपुर के दरोगा नरेंद्र सिंह ने वर्ष 2009 से 2022 तक अपनी आय से 56.6 लाख रुपये अधिक जुटाए हैं। इसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति मांगी गई थी। दिसंबर माह में अनुमति मिलने के बाद अब नरेंद्र पर आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब साक्ष्य संकलन, दस्तावेजों के अध्ययन आदि के आधार पर रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। साथ में अभियोग स्वीकृति के बाद चार्जशीट दी जाएगी।
