अलीगढ़ के समद रोड मंगलम कांप्लेक्स में पुलिस ने स्पा-मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलते पकड़ा है। 25 जनवरी शाम पुलिस-प्रशासनिक टीम ने दो सेंटरों से सात युवतियों सहित कुल 14 लोगों को दबोचा है। टीम को तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को काफी समय से इस मार्केट के पहले माले पर क्लासिक व दूसरे माले पर क्लाउड-7 नाम से स्पा-मसाज सेंटर चलने की सूचना मिल रही थी। शिकायत थी कि इसकी आड़ में देह व्यापार भी कराया जा रहा है। इसका संज्ञान लेकर अधिकारियों ने पहले वहां एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा। वहां उसने पूरी जानकारी जुटाई। यहां मसाज की आड़ में सभी सुविधाएं मिलने व 2500 रुपये प्रारंभिक शुल्क होने की जानकारी दी गई।

इस जानकारी पर सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम दिग्विजय सिंह, सिविल लाइंस एसएचओ विनोद कुमार पुलिस टीम संग वहां पहुंच गए। दोनों जगहों से कुल सात युवतियों को पकड़ा गया। इसके अलावा क्लाउड-7 के संचालक पार्टनर संजय, उसके रिसेप्शनिस्ट को पकड़ा गया। इसके अलावा दोनों जगहों से कुल पांच युवा ग्राहक भी पकड़े गए। दोनों जगहों पर तलाशी में काफी कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। साथ में स्पा संबंधी उत्पाद भी मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *