अलीगढ़ में कस्बा खैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या में अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने पूजा शकुन पांडेय व उनके पति अशोक पांडेय पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने साजिश रचकर शूटरों से हत्या कराई है। इधर, तड़के पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव कचौरा (सिकंदराराऊ) ले गए। यहां अंतिम संस्कार किया गया।
मूल रूप से हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी गल्ला आढ़ती नीरज गुप्ता के कस्बा खैर व गौमत में दो बाइक शोरूम हैं। इनका संचालन अभिषेक करता था। शुक्रवार को अभिषेक अपने पिता व चचेरे भाई संग खैर से कचौरा जाने के लिए खेरेश्वर चौराहा पहुंचे।
यह भी पढ़ें… UP: व्यस्त चौराहे पर पुलिस बूथ के पास हत्या… बस में चढ़ते समय बाइक शोरूम के मालिक को भून डाला; उठा ये सवाल
यहां रोडवेज बस में चढ़ते समय बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुकदमे में गांधीपार्क के बी-दास कंपाउंड की अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय व उनके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व दो अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं।