अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sat, 27 Sep 2025 10:11 PM IST

साजिश के आरोपी अशोक पांडेय हिरासत में है। पूजा घर से लापता है। चार टीमें घटना के खुलासे में लगी हैं। जांच में नामजदों के अभिषेक से जुड़े विवाद के काफी साक्ष्य संकलित किए गए हैं। दोनों को अभी क्लीन चिट नहीं मिली है।


Aligarh Bike showroom owner murder case update

खैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अलीगढ़ में कस्बा खैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या में अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने पूजा शकुन पांडेय व उनके पति अशोक पांडेय पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने साजिश रचकर शूटरों से हत्या कराई है। इधर, तड़के पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव कचौरा (सिकंदराराऊ) ले गए। यहां अंतिम संस्कार किया गया।

loader

मूल रूप से हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी गल्ला आढ़ती नीरज गुप्ता के कस्बा खैर व गौमत में दो बाइक शोरूम हैं। इनका संचालन अभिषेक करता था। शुक्रवार को अभिषेक अपने पिता व चचेरे भाई संग खैर से कचौरा जाने के लिए खेरेश्वर चौराहा पहुंचे।

यह भी पढ़ें… UP: व्यस्त चौराहे पर पुलिस बूथ के पास हत्या… बस में चढ़ते समय बाइक शोरूम के मालिक को भून डाला; उठा ये सवाल

यहां रोडवेज बस में चढ़ते समय बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुकदमे में गांधीपार्क के बी-दास कंपाउंड की अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय व उनके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व दो अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *