
भाजपा विधायक और भाकियू नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”686615afb7f263ef9d0991c9″,”slug”:”bjp-mla-ravendrapal-singh-threatens-bku-leader-ashok-singh-in-aligarh-2025-07-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘औकात में रहो, मर जाओगे बेकार में…’, इस बात से खफा भाजपा विधायक ने भाकियू नेता को दी धमकी; पूरी बातचीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा विधायक और भाकियू नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
UP Political News: अलीगढ़ जिले में छठवीं तहसील अकराबाद में बनेगी या छर्रा में, ये तो अभी भविष्य तय करेगा, मगर छर्रा विधानसभा क्षेत्र में सियासत ने जरूर तूल पकड़ लिया है। इस क्रम में विधायक छर्रा का भाकियू नेता को धमकी देने का एक ऑडियो भी सामने आया है।
छर्रा क्षेत्र के भाजपा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह ने अकराबाद के भाकियू नेता ठा अशोक सिंह को मोबाइल पर बातचीत में औकात में रहने व मर जाओगे तक की धमकी दे दी। बुधवार सुबह-सुबह हुई बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये है विवाद का कारण
शासन से अकराबाद को तहसील बनाने का पुनः प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद सक्रिय हुए छर्रा के लोग मंगलवार को विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह संग डीएम से मिले, जिसमें छर्रा को तहसील बनवाने व प्रस्ताव शासन को पहुंचाने की मांग की।
छर्रा के लोगों संग विधायक का जाना अकराबाद की नाराजगी का कारण बन रहा है। इसी के चलते लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, जिसमें एक टिप्पणी गांव नानऊ के भाकियू भानु गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. अशोक सिंह ने विधायक को लेकर कर दी।