(
हाथरस)‼️CS मनोज कुमार सिंह एवं DGP प्रशांत कुमार घटनास्थल पहुंचे, हाथरस की घटना में आयोजकों पर FIR दर्ज,विश्व हरी भोले बाबा की तलाश में UP पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम बाबा को तलाशने में जुटी,बाबा को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस,रात हाथरस में ही रुकेंगे DGP,कल तक CM को सौंपेंगे रिपोर्ट
‼️मुख्य सचिव मनोज सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार सिकंद्राराऊ सीएससी पर पहुंचे, DGP प्रशांत कुमार ने कहा..80 हजार लोगों की अनुमति ली गई थी, सत्संग में 80 हजार लोगों की अनुमति, 1 पुरुष, 7 बच्चें, 98 महिलाओं की मौत,80 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी।
‼️हाथरस में मौजूद DGP प्रशांत कुमार का कहना है की एसडीएम ने आयोजन की अनुमति दी थी। पुलिस विभाग इस मामले को प्रशासन की तरफ ठेलकर खुद को बचाने में जुट गया है।
मुख्यमंत्री नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई के लिए कह रहे हैं।
घटना दोपहर के आसपास की है लेकिन पुलिस का रिस्पोंस इतना सुस्त था की लखनऊ, अलीगढ़ और हाथरस सब जगह तैनात जिम्मेदार ऑफिसर्स ने मामले को हल्के में लिया।
राहत और बचाव कार्य कई घंटे बीत जाने के बाद शुरू हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की समय रहते अगर राहत बचाव के संसाधन पहुंच जाते तो काफी लोगों को बचाया जा सकता था।
लेकिन डीजीपी मुख्यालय मीडिया को शाम 4 बजे तक कोई जानकारी नहीं दे पाया था। कमिश्नर, एडीजी और IG भी घटना के काफी देर बाद पहुंचे थे।
जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक हाथरस इस पूरे हादसे के बाद राहत बचाव कार्य और संसाधनों को मूव करा पाने में विफल थे।
लाशें बिखरी पड़ी थी और घायलों को लेकर लोग इधर उधर भाग रहे थे।
हाथरस हादसे पर मुख्य सचिव मनोज सिंह का बयान
घटना बहुत ही दुखद हृदय विदारक है।
शासन की संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ….
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी लगातर मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
घायलों का समुचित इलाज कराना प्राथमिकता हादसे में 116 लोगों की मौत हुई है।
मृतकों के शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जांच कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देनी है। उत्तर प्रदेश के भयावह हादसे से पूर्व इन्ही बाबा नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा का प्रवचन था। कड़ी सुरक्षा का घेरा। ब्लैक कैट कमांडो जैसी अपनी निजी फ़ोर्स का दिखावा। कुछ लोग बाबा का प्रवचन सुनने आते थे तो कुछ बाबा का VIP जलवा देखने? इन्ही बाबा के एक कार्यक्रम क़ी एक वीडियों वायरल हो रही है।
हाथरस भगदड़ की घटना की प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने बताया, “भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे। सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े…”
हाथरस की भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.
उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ घटना पर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. ने बताया, “अभी तक सूचना मिली है कि 116 की मृत्यु हुई है और 18 लोग घायल हैं। इलाज की व्यवस्था की गई है। जांच चल रही है…”
IAS मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव UP ने 116 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि किया है !!
हाथरस
हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए केंद्र सरकार और 2 लाख रुपए राज्य सरकार के द्वारा अनुग्रह राशि दी जा रही है। घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। घटना की जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी…”
मृतकों की संख्या अभी बढ सकती है. ये अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर चैत्रा वी बता रही हैं.
काफी संख्या में लोग घायल हैं जिन्हें आसपास के जिलों में भर्ती कराया गया है
यह नारायण साकार हरि की ही सभा है। अगर आप सोच रहे हैं कि यहां भक्ति, देवी देवताओं की पूजा, ईश्वर का स्मरण हो रहा है तो आप एकदम ग़लत हैं। यहां ढोंगी बाबा और उसकी पत्नी की आरती हो रही है। इसी की सभा में आज हाथरस में सैकड़ों जानें गईं।
हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा, “…मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर तीन मंत्रियों को भेजा है… मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है… इसके लिए मुख्यमंत्री ने जांच समिति का गठन किया है जो जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी… जिसकी भी गलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी… ये जांच का विषय है कि क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं और क्या-क्या नहीं थीं लेकिन इस समय हमारा सबसे पहला काम हमारा घायलों को सही इलाज उपलब्ध करवाना और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाना है… मुख्यमंत्री कल आएंगे और स्वयं आकर व्यवस्थाओं को देखेंगे…”