
अलीढ़ डीआईजी शलभ माथुर ने बच्चों को बताया साइबर क्राइम के बारे में
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमर उजाला के बैनर तले विजडम पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला लगी। इस पाठशाला के शिक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शलभ माथुर रहे। पाठशाला में डीआईजी शलभ माथुर बच्चों के कॅरियर काउंसलर और गुरु बन गए। बतौर शिक्षक उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के मंत्र बताए। यह भी उन्हें बताया कि समाज के प्रति उनकी बहुत जिम्मेदारी है। वह समाज की आकांक्षाओं पर खरा उतरें। जैसे- यातायात नियमों का पालन करें। समझदारी और सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव है।
22 दिसंबर को स्कूल के भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करना चााहिए। जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाए, वाहन चलाएं। हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए। हेलमेट आपकी सुरक्षा करता है, लेकिन अधिकतर लोग केवल चालान से बचने के लिए हेलमेट लगाते हैं।

अगर केवल चालान से बचना होता है तो घटिया हेलमेट का प्रयोग करते हैं, जो सड़क हादसे में जान नहीं बचा पाता। उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल में महानगर स्मार्ट बन जाएगा। ट्रैफिक लाइट भी दुरुस्त हो जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, वाइस चेयरमैन महेश चंद्र गुप्ता, उप निदेशक नितिन अग्रवाल, सहायक निदेशक अतिन अग्रवाल, प्रधानाचार्या निर्मल अग्रवाल मौजूद रहीं।

अखबार पढ़ना चाहिए : शलभ
डीआईजी शलभ माथुर ने विद्यार्थियों से कहा कि देश-दुनिया की घटनाओं के बारे में जानकारी के लिए वह रोजाना अखबार पढ़ें। इससे आसपास होने वाले घटनाक्रम के बारे में जान सकेंगे। इससे सामान्य ज्ञान भी मजबूत होगा। कुछ विद्यार्थियों ने उनसे यूपीएससी परीक्षा को लेकर सवाल पूछे। इस पर उन्हाेंने कहा कि स्नातक के बाद यूपीएससी परीक्षा में बैठ सकते हैं, स्ट्रीम कोई भी हो। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा का दबाव को लेकर सवाल पूछा, उसके बाद विद्यार्थियों ने ही उसके जवाब भी दिए। सभागार में डीआईजी एक शिक्षक की तरह विद्यार्थियों के पास भी गए और उनके सवालों के जवाब भी दिए।

