Aligarh exhibition from 1st February

नुमाइश मैदान में तैयार अमरनाथ मंदिर
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजकीय कृषि औद्योगिक एवं प्रदर्शनी (नुमाइश) का 1 फरवरी एक बजे भव्य उद्घाटन होगा। शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान संयुक्त रूप से मित्तल द्वार का फीता काटकर करेंगे। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता मंडलायुक्त रविंद्र करेंगे।

इधर, मौसम विभाग ने 1 फरवरी को बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में बारिश इस भव्य समारोह में विघ्न डाल सकती है। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों की चिंता बढ़ गई है। वैसे भी नुमाइश में तैयारियां आधी-अधूरी हुई हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए अधिकारी दिन-रात जुटे रहे। नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी आदि को लेकर कृष्णांजलि सभागार में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। अफसरों एवं कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। नुमाइश में पुलिस थाना, चौकी, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि की निगरानी, साफ-सफाई व्यवस्था आदि को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्य समारोह कृष्णांजलि सभागार में होगा। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शुभारंभ की पूर्व संध्या पर ही नुमाइश परिसर विद्युत रोशनी से जगमग हो गया।

अभी सजावट का चल रहा दौर 

इस बार नुमाइश की तैयारियां में देरी हो रही है। दुकानें, सर्कस, झूला, खेलकूद, तमाशे आदि पूरी तरह सज नहीं सके हैं। हुल्लड़ बाजार, बारहद्वारी समेत अन्य प्रमुख बाजारों में दुकानें नहीं लग पाई हैं। आवंटन न हो पाने से कई दुकानें अभी खाली नजर आ रहीं हैं। नगर निगम के स्तर से साफ-सफाई की व्यवस्था भी अभी तक चौपट पड़ी हुई है। कृषि कक्ष एवं उद्योग मंडप में स्टॉल अभी तक पूरे तरह सजे नहीं हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने कृष्णांजलि नाट्यशाला, कोहिनूर मंच, मुक्ताकाश, फूड कोर्ट, नीरज शहरयार पार्क में भी सजावट का काम जारी है। शिल्पग्राम, कश्मीरी बाजार, फोटो प्रदर्शनी, दरबार हॉल, लाल ताल, झंडा होटल बाजार, नानबाई बाजार समेत विभिन्न बाजारों में अभी दुकानों को सजाने का काम चल रहा है। 

ये होंगे कार्यक्रम

  • 6 फरवरी को प्रहलाद टिपनिया नाइट
  • 7 फरवरी को हेमंत ब्रजवासी नाइट
  • 9 फरवरी को कुलहिंद मुशायरा
  • दस फरवरी को मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा की भजन संध्या
  • 11 फरवरी को वरुण जैन नाइट
  • 12 फरवरी को रसिया दंगल
  • 14 फरवरी को शब्बीर कुमार नाइट
  • 17 फरवरी को प्रांजल दाहिया की हरियाणवी नाइट
  • 18 फरवरी को बॉलीवुड फीमेल सिंगर नाइट ममता शर्मा
  • 20 फरवरी को पंजाबी नाइट बी प्राक के
  • 21 फरवरी को एक शाम राष्ट्र के नाम
  • 22 फरवरी को लाफ्टर शो 
  • 26 फरवरी को नुमाइश का विधिवत समापन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *