
कोतवाली में हथियार चलाने के बारे में बताते आईजी शलभ माथुर
– फोटो : संवाद
विस्तार
पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर ने 6 फरवरी को मेंडू रोड स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। यहां आईजी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने बेहतर टर्न आउट के लिए कुछ पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया। इसके बाद आईजी ने पुलिस कार्यालय और कोतवाली सदर का मुआयना किया। कोतवाली में शस्त्रागार एवं शस्त्रों का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक से शस्त्रों के चलाने के बारे में जानकारी ली।
आईजी शलभ माथुर द्वारा परेड में उपस्थित डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी ने पुलिस लाइन आवासीय परिसर का निरीक्षण कर यहां उचित सफाई रखने के निर्देश दिए। आईजी ने क्वार्टर गारद का निरीक्षण किया। आईजी ने पुलिस कार्यालय का भी मुआयना किया। पुलिस कार्यालय स्थित वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी शाखा, जन सूचना सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, मॉनीटरिंग सेल, रिकार्ड रूम, आईजीआरएस सेल, मानवाधिकार सेल, रिट सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ आदि शाखाओं का जायजा लिया। अभिलेखों के रखरखाव को जांचा।
आईजी ने कोतवाली सदर का वार्षिक निरीक्षण किया। यहां भी गारद ने सलामी दी। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों को चेक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी। साथ ही इनके रखरखाव और सफाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी निपुण अग्रवाल, एएसपी अशोक कुमार, सीओ राम प्रवेश राय आदि उपस्थित रहे।
