Aligarh markets on Dhanteras

बर्तन की दुकान में दीपावली को लेकर बर्तन खरीदती महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार है। देर रात तक बाजारों में प्रतिष्ठान और शोरूमों की सजावट चलती रही। सराफा, ऑटो, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन, कपड़े, साड़ी, फुटवियर के शोरूम फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजे हैं। कारोबारियों ने इस बार बाजार पर करोड़ों रुपये की धनवर्षा होने की उम्मीद जताई है।

28 अक्तूबर को शहर के सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, रामघाट रोड, किशनपुर, स्वर्ण जयंती नगर, रेलवे रोड, मामू भांजा, बारहद्वारी, सराय हकीम, नौरंगाबाद, सासनी गेट, जयगंज, सब्जी मंडी, मसूदाबाद, आगरा रोड, मथुरा रोड, क्वार्सी आदि बाजारों में रौनक रही। जिससे दिवाली के जश्न में चार चांद लग गए हैं। 

बाजारों में पहुंचने वाले ग्राहकों को जाम से राहत देने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ग्राहकों की खातिरदारी के लिए अलग से लोगों को लगाया गया है। जिससे उन्हें अच्छी सेवा का अहसास कराया जा सके। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बड़े प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ परिवार के लोग भी जुट गए हैं। चार पहिया, तीन पहिया और दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग पर डिलीवरी की तैयारी पूरी हो गई हैं। धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की ज्यादा भीड़ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *