
अलीगढ़ के बरला के मोहल्ला कोठी में प्रेमी मनोज से पति सुरेश की हत्या कराने वाली बीना ने यह साजिश क्राइम पेट्रोल के छोटे-छोटे वीडियो (शॉट्स) देखकर रची थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यहीं से बच्चों और पति को नींद की गोलियां खिलाना व हत्या करने की योजना बनाना सीखा था। उसके बाद इस कांड को अंजाम दिलाया। घटना के संबंध में सुरेश के भाई विजय ने बीना व मनोज पर मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को दोनों को जेल भेजा गया।
पुलिस पूछताछ में बीना ने स्वीकारा कि वह मनोज के प्यार में इस कदर अंधी है कि उसे पति या बच्चों की कोई बात समझ नहीं आती थी। हालांकि पति ने दोनों को गांव छोड़कर कहीं बाहर चले जाने की छूट दे दी थी, लेकिन वह यहीं रहना चाहती थी।
इसलिए उसने अपने पति की हत्या की योजना बनाना शुरू किया। उनमें पहले खाने में किस तरह नींद की गोलियां मिलाकर सुलाना है, ये सीखा। फिर गला दबाकर पति की हत्या की योजना बनाई। जब उसमें सफल नहीं होती दिखी तो प्रेमी से हत्या कराने की योजना बनाई।
प्रकरण में महिला द्वारा जो भी खुलासे किए गए वे वाकई आश्चर्यजनक हैं। मामले में एक-एक बिंदु पर केस डायरी में भी दर्ज कराया जाएगा, ताकि अदालत में मजबूती से साक्ष्य पेश किए जा सके। – अमृत जैन, एसपी देहात