loader


अलीगढ़ के बरला के मोहल्ला कोठी में प्रेमी मनोज से पति सुरेश की हत्या कराने वाली बीना ने यह साजिश क्राइम पेट्रोल के छोटे-छोटे वीडियो (शॉट्स) देखकर रची थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यहीं से बच्चों और पति को नींद की गोलियां खिलाना व हत्या करने की योजना बनाना सीखा था। उसके बाद इस कांड को अंजाम दिलाया। घटना के संबंध में सुरेश के भाई विजय ने बीना व मनोज पर मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को दोनों को जेल भेजा गया। 




Trending Videos

Aligarh murder case update woman her lover to kill her husband After watching Crime Patrol shots new reveal

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी बीना
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस पूछताछ में बीना ने स्वीकारा कि वह मनोज के प्यार में इस कदर अंधी है कि उसे पति या बच्चों की कोई बात समझ नहीं आती थी। हालांकि पति ने दोनों को गांव छोड़कर कहीं बाहर चले जाने की छूट दे दी थी, लेकिन वह यहीं रहना चाहती थी। 


Aligarh murder case update woman her lover to kill her husband After watching Crime Patrol shots new reveal

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मनोज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसलिए उसने अपने पति की हत्या की योजना बनाना शुरू किया। उनमें पहले खाने में किस तरह नींद की गोलियां मिलाकर सुलाना है, ये सीखा। फिर गला दबाकर पति की हत्या की योजना बनाई। जब उसमें सफल नहीं होती दिखी तो प्रेमी से हत्या कराने की योजना बनाई।


Aligarh murder case update woman her lover to kill her husband After watching Crime Patrol shots new reveal

aligarh murder case
– फोटो : अमर उजाला


प्रकरण में महिला द्वारा जो भी खुलासे किए गए वे वाकई आश्चर्यजनक हैं। मामले में एक-एक बिंदु पर केस डायरी में भी दर्ज कराया जाएगा, ताकि अदालत में मजबूती से साक्ष्य पेश किए जा सके। – अमृत जैन, एसपी देहात


Aligarh murder case update woman her lover to kill her husband After watching Crime Patrol shots new reveal

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पत्नी ने कराई पति की हत्या, तमंचा लेकर थाने पहुंच गया प्रेमी

अलीगढ़ में पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे सुरेश (32) की बृहस्पतिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को उसकी पत्नी बीना ने प्रेमी मनोज से अंजाम दिलाई थी। आरोपी तमंचा लेकर थाने जा पहुंच गया था और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया था।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *