अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आर्किटेक्चर विभाग के छात्र सोनपाल सिंह ने 24 जनवरी को डक पॉन्ड पर मौन व्रत शुरू कर दिया। उन्होंने इंतजामिया से पूर्व में दिए गए आश्वासन को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।
सोनपाल सिंह ने कहा कि 19 अगस्त 2025 को कुलपति द्वारा जारी अधिसूचना में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद और शीतकालीन अवकाश से पहले दिसंबर 2025 में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे छात्रों में निराशा और असंतोष व्याप्त है।
