Shatabdi saved from hitting the cleaning machine at the station

शताब्दी प्रतीकात्मक

विस्तार

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सफाई मशीन से टकराने से बच गई। इसके बाद चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी।  

दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी एक्सप्रेस शाम करीब छह बजे अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही थी, इसी प्लेटफार्म पर मशीन से सफाई चल रही थी। ट्रेन 160 प्रतिघंटा किलोमीटर की रफ्तार से गुजरी तो मशीन ट्रेन से टकराने से बच गई। इसकी सूचना चालक ने कंट्रोल रूम को दी। चालक के अनुसार, सफाई मशीन शताब्दी एक्सप्रेस से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सीएचआई व ठेकेदार को मेमो जारी किया गया है। साथ ही, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, लेकिन साइड कैमरा नहीं होने के कारण कुछ साफ दिखाई नहीं दिया है। 

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है। यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी। लापरवाही मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा, स्टेशन पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को जागरूक किया जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले दिनों अलीगढ़-सोमना रेलवे स्टेशन के मध्य नीलांचल एक्सप्रेस में लापरवाही के चलते लोहे की सरिया एक यात्री के गले के आर-पार घुस गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज