Devotees angry over delay in beautification of Achleshwar Mahadev Temple and Achal Tal

अचलेश्वर महादेव मंदिर पर प्रदर्शन करते भक्त व पुजारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के अचलेश्वर महादेव मंदिर, अचल ताल पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों एवं सुंदरीकरण में हो रही देरी को लेकर बड़ी संख्या में भक्त अचलताल पर एकत्रित हुए। उन्होंने नगर निगम अफसरों द्वारा दो साल से की जा रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि अचल सरोवर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ है तभी से मंदिर की दुर्गति हो रही है। 

नगर निगम प्रशासन की ओर से अचलताल की ओर आने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं अचलेश्वर मंदिर को छोड़कर जिस मंदिर के नाम में ही अचल है उसी मंदिर से अचल में जाने का मुख्य रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर निगम अफसर इस ओर घोर लापरवाही बरत रहे हैं और हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अचलेश्वर मंदिर की अनदेखी कर रहे हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इस बारे में नगर निगम अफसरों को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम द्वारा मंदिर के अंदर से अचल सरोवर में जाने का रास्ता एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द नही किया तो सभी शिव भक्त फिर से एकत्रित होकर रामलीला मैदान के सामने अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। 

इस अवसर पर पंकज गोस्वामी, रजत गोस्वामी, शिव कुमार, घनेंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप गोस्वामी,  आशू भटनागर, विकास, माधव, मयंक वार्ष्णेय, पुनीत वार्ष्णेय, ध्रुव अग्रवाल, लकी बालाजी, शिवा गोस्वामी, अनिल चौधरी, राजू गोस्वामी, सचिन पेठा, गौरव महाजन आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *