Amar Ujala Fun tastic evening children dance with their mother to the tunes of music

अमर उजाला द्वारा फन टास्टिक शाम कार्यक्रम में सम्मानित महिलाएं व बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अमर उजाला फन-टास्टिक शाम का आयोजन रसिक टावर में किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। संगीत की धुनों पर मां के साथ बच्चे खूब थिरके।बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें सताक्षी विजेता रहीं, जबकि सानिध्य दूसरे नंबर पर रहे। महिलाओं के लिए निडल रेस का आयोजन किया गया। रोजी और श्वेता की जोड़ी विजेता रही। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी परिवारों ने सटीक उत्तर देने का प्रयास किया। अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई। प्रथम ने आजकल की जीवन शैली पर कविता के माध्यम से एक दूसरे के साथ रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदीप, बबिता, श्वेता, गीतू, नीरू, सुनीता आदि मौजूद रहीं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *