Aligarh Commissioner Ravindra took charge

चार्ज लेते अलीगढ़ के नए कमिश्नर रविंद्र आईएएस
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


नगर विकास विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित होकर अलीगढ़ पहुंचे 1999 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र ने 30 अगस्त को अलीगढ़ मंडल के 18 वें मंडलायुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया। निवर्तमान मंडलायुक्त नवदीप रिणवा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बन गए हैं।

कमिश्नर के चार्ज  लेते समय अलीगढ़ डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी

मूल रूप से दिल्ली निवासी आईएएस रविंद्र प्रदेश के छह जनपदों में डीएम रहने के अलावा राजस्व परिषद, बाल विकास एवं महिला कल्याण, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, अमृत योजना एवं नगर विकास विभाग समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। लखनऊ से सड़क मार्ग से अलीगढ़ पहुंचे नवागत मंडलायुक्त सीधे कमिश्नरी स्थित आवास पर पहुंचे।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। यहां पर एसएसपी कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीडीओ आकांक्षा राना, अपर आयुक्त कंचन शरण, भगवान शरण, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव आदि ने उनका स्वागत किया। मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों एवं संचालित योजनाओं को मजबूत किया जाएगा। 

18वें कमिश्नर हैं रविंद्र

अलीगढ़ मंडल का उदय 2008 में हुआ था। इससे पूर्व अलीगढ़ आगरा मंडल में शामिल था। वर्तमान में अलीगढ़ मंडल में चार जिले अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस आते हैं। रविंद्र मंडल के 18वें मंडल आयुक्त होंगे। इससे पूर्व सुरेश चन्द्रा, डॉ0 पीवी जगनमोहन, डॉ0 जे0 बी0 सिन्हा, राजीव अग्रवाल, अनुराग श्रीवास्तव, ओपी एन सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अनिल गर्ग, मनजीत सिंह, कुंवर विक्रम सिंह, टी0 वेंकटेश, चन्द्रकान्त, सुभाष चंद्र शर्मा, अजय दीप सिंह, जी0एस0 प्रियदर्शी, गौरव दयाल और नवदीप रिणवा मंडल आयुक्त के पद पर रह चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *