Mayor and Parshad future imprisoned in EVMs and ballot boxes

धनीपुर मंडी स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ नगर निगम समेत सभी 18 निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में कैद हो गया है। जिसका फैसला शनिवार को होने वाली मतगणना के बाद सामने आएगा। मतदान के बाद देर रात तक धनीपुर मंडी में पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम और मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाए। 

चुनाव आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के समय में एक घंटा बढ़ा दिया था। मतदान छह बजे तक चलने एवं कई केंद्रों पर आधे से एक घंटे और मतदान होने, ईवीएम, वीपी पैट समेत अन्य दस्तावेजों को सील करने की कार्रवाई पूरी करने में पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त समय लगा। पोलिंग पार्टियों का देर रात तक धनीपुर मंडी पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। 

पोलिंग पार्टियों से जुड़े वाहनों को सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच क्वार्सी बाईपास, गंदा नाला, बौनेरे, एटा चुंगी आदि के रास्ते धनीपुर मंडी पहुंचाया गया। इस दौरान शहर में भारी वाहनों एवं रोडवेज बसों को आने से रोक दिया गया था। इससे यात्रियों को शहर में आने एवं शहर से बाहर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *