Aligarh ADA Board meeting on 22 December

एडीए अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) बोर्ड की बैठक 22 दिसंबर को मंडलायुक्त रविंद्र की अध्यक्षता में होगी। बैठक में शासन स्तर से निर्धारित खामियों को दुरुस्त करते हुए संशोधित महायोजना-2031 को प्रस्तुत किया जाएगा। महायोजना की बोर्ड में मंजूरी के बाद मुहर शासन में भेजी जाएगी। 

एडीए बोर्ड की बैठक में शासन स्तर से जारी संशोधित भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 पर भी चर्चा होगी। शासन स्तर से इस उपविधि में कई संशोधन किए गए हैं। इसमें भवन में अधिकतम 75 सेंटीमीटर(ढाई फीट) चौड़ाई के ही छज्जे का निर्माण किया जा सकेगा। भूतल पर पार्किंग के लिए दो मीटर ऊंचाई का फ्लोर बनाने एवं ऊंचाई में एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण करने की अनुमति होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भवनों में चार्जिंग स्टेशन बनाने की व्यवस्था को भी अनुमति प्रदान करने की संभावना है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *