Raids on two places including Oyo Hotel, prostitution business caught

देह व्यापार (सांकेतिक चित्र)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अवैध रूप से संचालित प्राइवेट बस अड्डों के खिलाफ चले  अभियान पर मिले इनपुट के बाद शहर में एक ओयो होटल सहित दो ठिकानों पर देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया है। रविवार देर शाम महुआ खेड़ा क्षेत्र के परी होटल से और कोतवाली भुजपुरा इलाके के मकान में छापा मारकर यह गोरखधंधा पकड़ा गया। पकड़े गए पांच महिला सहित सभी नौ लोगों को दो मुकदमे दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला उत्तराखंड की है। 

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार एक सूचना के आधार पर रविवार देर शाम एएसपी, सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने प्रशासनिक टीम के साथ महुआ खेड़ा क्षेत्र में बौनेर तिराहा स्थित परी होटल पर छापा मारा। ओयो फ्रेंचाइजी के रूप में संचालित इस होटल में शिवलोक कालोनी देवी नगला निवासी मैनेजर प्रवीण कुमार के साथ बहादराबाद, हरिद्वार, उत्तराखंड की महिला संग आपत्तिजनक हालत में मिला। पूछताछ में महिला ने स्वीकारा कि होटल मैनेजर उसे ग्राहक मुहैया कराता है। वह रुपयों की खातिर देह व्यापार करती है। 

प्रवीण के साथ कमरे में जाने से पहले उसे विपिन प्रधान नाम के ग्राहक से प्रवीण ने ही मिलवाया था। इनके पास से नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इस दौरान महिला ने स्वीकारा कि वह भुजपुरा, कोतवाली इलाके की महिला के संपर्क में आने के बाद यह धंधा कर रही थी। इस सूचना पर सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने प्रशासनिक टीम के साथ भुजपुरा इलाके में एक महिला के घर पर छापा मारा। वहां से सरगना महिला सहित तीन अन्य महिलाएं व तीन ग्राहक पुरुष पकड़े गए। इनके पास से भी नकदी व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। 

वहां पकड़ी गईं चारों महिलाएं शहर के भुजपुरा इलाके की हैं, जबकि पकड़े गए ग्राहक मुल्लापाड़ा का अब्दुल रज्जाक, मेहंदी हसन और सेंटर प्वाइंट हरिओम नगर का प्रशांत हैं। सभी नौ लोगों पर देह व्यापार अधिनियम के तहत महुआ खेड़ा व कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं और सोमवार को जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *