Bike rammed into standing container two brothers died

सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF

विस्तार

अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर एलाना मीट फैक्टरी के पास मंगलवार सुबह खड़े कंटेनर में बाइक के घुसने से बाइक सवार रिश्ते के दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि मां जख्मी हो गई। दुर्घटना के वक्त तीनों बाइक से समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। 

जवां मलिकपुरा के बीस वर्षीय दीपक दो दिन पहले अपने मामा की शादी में शामिल होने अकराबाद के गांव भटोली गए थे। मंगलवार सुबह अपने फुफेरे भाई सचिन निवासी मधुपुर व मां वीरेश देवी को बाइक पर बैठाकर लौट रहे थे। तभी हाईवे बाईपास पर बाइक खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस दौरान तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

पुलिस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां दीपक व सचिन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि वीनेश गंभीर रूप से जख्मी है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार को सौंप दिए गए। इधर, बताया गया कि दीपक की शादी दो माह पहले ही हुई थी। उसकी मौत पर परिवार का हाल बेहाल था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *