
मृतक भोमराज उर्फ सुमित
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के सांकरा स्थित गंगा घाट पर रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए चार दोस्त डूब गए थे, जिसमें से तीन को गोताखोरों ने बचा लिया था, पर एक किशोर का पता नहीं चला था। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे गोताखोरों ने 16 वर्षीय भोमराज उर्फ सुमित का शव गंगा से निकाल लिया।
सांकरा चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने जिला संभल की सीमा में मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर जनपद संभल के थाना जुनामई भेज दिया। परिजनों के अनुसार थाना जुनामई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने गांव लेकर चले गए और देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हाथरस में थाना सिकंदराराऊ के गांव लालगडी निवासी भोमराज पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह दादों के गांव गुलरिया निवासी अपनी बुआ राधा पत्नी तिलक सिंह यादव के यहां तीन जून को भात देने आया था। किशोर की बुआ के परिवार के अशोक कुमार के बेटे का सांकरा गंगा घाट पर मुंडन होना था। अपने गांव के दोस्त बौबी, लवी,सुनेश व रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान करने सांकरा घाट पर आया था। गंगा स्नान करते समय भोमराज और उसके तीन साथी डूबने लगे, तो उनमें से तीन बच्चों को गोताखोरों ने बचा लिया। भोमराज का पता नहीं चल सका था।
