Raid in warehouse 148 quintal ration rice recovered

राशन की कालाबाजारी प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती के बाद भी राशन की कालाबाजारी नहीं रुक पा रही है। इस क्रम में एसडीएम खैर के निर्देश पर पूर्ति विभाग एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अनाज मंडी के पास बने एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान गोदाम में राशन का 148 क्विंटल चावल बरामद हुआ। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक की ओर से कोतवाली खैर में तीन आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

एसडीएम खैर मृणाली अविनाश जोशी को कस्बा खैर में अनाज मंडी के पास एक गोदाम में कालाबाजारी कर राशन का चावल एकत्रित होने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक खैर वीर सिंह को पुलिस टीम के साथ जांच को मौके पर भेजा। टीम मौके पर पहुंची तो गोदाम पर कोई नहीं मिला। इस पर उसे सील कर दिया गया।

एआरओ शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने पुलिस मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़कर जांच की तो वहां बोरों में राशन का चावल रखा मिला। बोरों की गिनती करायी तो वहां 256 बोरे मिले। तौल कराने पर उनमें 148 क्विंटल चावल मिला। एआरओ शैलेंद्र कुमार ने आस- पास मौजूद लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि गोदाम रानू चक्की वाले का है। गोदाम पर कस्बा निवासी पुनीत गोयल, पिंटू आते हैं। उन्होंने इस राशन के पूरे खेल में शामिल होना बताया।  

जांच में यह भी पता चला कि कस्बा खैर में चावल माफियाओं का एक गिरोह सक्रिय है जो पहले राशन का चावल खरीद कर गोदाम में एकत्रित करता है फिर उसे दिल्ली तक सप्लाई किया जाता है। राशन की इस कालाबाजारी में विभागीय अफसरों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *