Video made of fiance with girl student went viral

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवती की मंगेतर संग वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि वीडियो का भय दिखाकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर हजारों रुपये की रकम भी ऐंठ चुके हैं। पीड़िता इस मामले में डीएम से मिली। डीएम के निर्देश पर क्वार्सी थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

क्वार्सी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी एक युवती इलाके के ही एक निजी कॉलेज से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि बीते दिनों वह अपने मंगेतर के साथ इलाके के ही रामनगर स्थित एक परिचित के घर गई थी। परिचित ने बातों में झांसा देकर दोनों को आपस में गले मिलवा दिया और चुपके से पूरे घटनाक्रम की मोबाइल फोन से वीडियो बना ली। इसकी जानकारी युवती को हुई तो उसने इस बात विरोध कर दिया।

आरोप है कि वीडियो को मोबाइल से हटाने को कहा तो आरोपियों ने फर्जी तरीके से उसे मोबाइल से हटा दिया। इस बीच आरोपियों ने मोबाइल में सेव वीडियो को जीवनगढ़ निवासी निजाम को दे दिया। निजाम एवं एक अन्य ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए चार बार में 50 हजार रुपये की नकदी ऐंठ ली। कुछ दिन बाद फिर से 20 हजार रुपये मांगने लगा। रुपये न देने पर वीडियो को वायरल कर दिया।

इसके बाद पीड़िता डीएम इंद्र विक्रम सिंह से मिली और उनसे न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की गंभीरता समझते हुए क्वार्सी पुलिस को जांच एवं कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी निजाम अल्वी और मंतशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *