Five needy girl students will not have to pay fees for the whole year

उप प्रधानाचार्या अनुराधा शर्मा को शुल्क जमा करते समिति पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं

विस्तार


पुरातन छात्र समिति ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में जरूरतमंद पांच छात्राओं का वार्षिक शुल्क जमा किया। मुख्य अतिथि उपेंद्र अग्रवाल सराफ ने कहा कि हर साल जरूरतमंद छात्राओं का वार्षिक शुल्क जमा करके उन्हें आत्मिक संतोष होता है। 

विशिष्ट अतिथि चंद्रेश भाटिया, डॉ. लवनीश मोहन अग्रवाल ने पुरातन छात्र समिति के जरिये सहयोग देने का आश्वासन दिया। डॉ चंद्रेश भाटिया ने छात्राओं को सलाह दी कि मन लगाकर, एकाग्र हो, लग्नशील होकर शिक्षा प्राप्त करें। उच्च शिक्षा हेतु होनहार और साधनहीन छात्र-छात्र पुरातन छात्र समिति से सहायता ले सकते हैं। 

संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप के गुप्त ने कहा कि सभी धर्मों की जरूरतमंद छात्राओं का वार्षिक शुल्क जमा किया गया है। पुरातन छात्र समिति के लिए होनहार और जरूरतमंद होना जरूरी है, न की किसी विशेष धर्म का होना। उप प्रधानाचार्या अनुराधा शर्मा ने पुरातन छात्र समिति का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी अपना सहयोग इसी प्रकार बनाए रखने का आह्वान किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *