8000 lekhpal meet by the end of June

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल समीक्षा करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल अलीगढ़ आए। विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्ष राजस्व परिषद संजीव मित्तल ने औषधीय गुणों से परिपूर्ण मौलश्री एवं मण्डलायुक्त अलीगढ़ नवदीप रिणवा ने नीम के पौधे का रोपण किया। कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों को मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई। 

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में राजस्व विभाग की कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में रियल टाइम खतौनी निर्माण, स्वामित्व योजना, वरासत प्रकरण एवं पैमाइश मामलों की जनपद वार समीक्षा की गई। अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस सहित कुल चार जिले एवं 15 तहसीलें हैं। समीक्षा बैठक में रियल टाइम खतौनियों पर हो रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष राजस्व परिषद ने बार-बार कहा कि लक्ष्य पूर्ण करने के चक्कर मे गलतियाँ न करें। रियल टाइम खतौनी का कार्य तभी सफल माना जाएगा जब जिला, तहसील एवं भूमि स्वामी को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न आये। 

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल पहुंच अलीगढ़

8000 लेखपाल मिलेंगे जून अंत तक

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल बताया कि जून महीने के अंत तक प्रदेश को 8000 लेखपाल मिल जाएंगे, जिससे राजस्व मामलों के निस्तारण में और तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि खतौनियों के सही अपडेट होने से जमीनों की धोखाधड़ी में कमी आएगी। जमीन खरीदने के इच्छुक लोग जान सकेंगे कि इस जमीन का मालिक कौन है। जब वह यह जान जाएंगे कि जमीन का वास्तविक स्वामी कौन है तो वह फालतू के विवादों से बच सकेगा। 

वृक्षारोपण करते हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल

781 रियल टाइम खतौनी लॉक

अलीगढ़ मंडल में 3553 राजस्व ग्राम हैं। अब तक 781 खतौनी को लॉक किया गया है। जिसमें अलीगढ़ द्वारा 299, एटा द्वारा 108, कासगंज द्वारा 248, हाथरस द्वारा 126 खतौनियों को अभिलेख पोर्टल पर लॉक किया गया है। ग्राम में प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जनसामान्य देख लें और कोई मानवीय या तकनीकी त्रुटि है तो समय रहते ठीक भी किया जा सकता है। कभी कोई समस्या है तो राजस्व परिषद से निःसंकोच बात की जा सकती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *