लापता इंस्पेक्टर अनुज कुमार की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। दाऊद खां स्टेशन के पास मिले शव से डीएनए मिलान के लिए अनुज के परिजन नमूने देने नहीं आ रहे। इसे लेकर पुलिस अब हाईकोर्ट में 16 दिसंबर को यही रिपोर्ट देगी।
मूल रूप से गाजियाबाद कविनगर की अवंतिका कॉलोनी के इंस्पेक्टर अनुज कुमार यहां पुलिस लाइन में तैनात थे। परिवार के साथ महुआखेड़ा की प्रभात नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। 17 सितंबर की रात अनुज घर से गायब हो गए। इस पर उनकी मां सुशीला ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर दी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
साथ में उसी रात दाऊद खां स्टेशन के पास मिले शव को कपड़ों के आधार पर अनुज का शव माना है, जिसके संबंध में अनुज की मां व भाई को डीएनए नमूना देने के लिए बुलाया गया है। विवेचक सीओ सिकंदराराऊ जेएस अस्थाना का कहना है कि अब अदालत में भी यही बताया जाएगा। फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।
