Kinnar Vaishali came to meet Aligarh DM

डीएम से मिलने पहुंची किन्नर वैशाली पंडित
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


अलीगढ़ में किन्नर समाज भी अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति अब जागरुक होने लगा है। खासकर मताधिकार का प्रावधान किन्नर समाज में एक नई चेतना लेकर आया है। इसी क्रम में शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव में फोटो पहचान पत्र बनवाने की जानकारी लेने के लिए किन्नर वैशाली ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह से जानकारी ली। 

वैशाली ने अपने समाज से जुड़े सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के साथ ही मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने को लेकर वार्ता की। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से किन्नर समाज के सभी व्यक्तियों के पहचान पत्र बनाए गये हैं। इस पहचान पत्र के आधार पर ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आपका मतदाता पहचान पत्र बड़ी सुगमता से बन सकता है। डीएम ने आग्रह किया कि अभी भी किन्नर समाज के जो व्यक्ति समाज कल्याण विभाग से अपना पहचान पत्र नहीं बनवा पाए हैं वह जल्द से जल्द विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से बनवा लें, ताकि उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ ही अन्य प्रपत्र आसानी से बन सकें। 

वैशाली किन्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किन्नर समाज को वोट डालने का अधिकार देने के लिए धन्यवाद दिया। वैशाली ने बताया कि डीएम से हुई वार्ता काफी सार्थक रही है। उन्होंने कहा कि वह समाज के अन्य व्यक्तियों को पहचान पत्र एवं मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरुक करने का काम करेंगी। समाज के शत-प्रतिशत व्यक्तियों का मतदाता पहचान पत्र बनवाते हुए उनका मतदान भी सुनिश्चित कराएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *