Application till June 20 in graduation of DS College

डीएस कॉलेज अलीगढ़
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में 20 जून तक स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन होंगे। मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे। दाखिले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से 12वीं में करीब 35 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

 प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 640, बीएससी प्रथम वर्ष में 640, बी.कॉम प्रथम वर्ष में 240, बी.कॉम वोकेशनल में 60, बी.वोकेशनल आईटी में 120, बी. वोकेशनल रिटेल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन हेल्थ केयर में 60-60, स्ववित्त पोषित बीए फाइन आर्ट्स में 40, बीएएलएलबी पांच वर्षीय में 120, बीबीए में 140, बीसीए में 140 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश होना है। उन्होंने कहा कि प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *