watch 45 minute movie before getting driving license

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस
– फोटो : File

विस्तार

वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले अब यातायात नियमों के पालन एवं चिन्हों की सही पहचान के लिए 45 मिनट की फिल्म देखनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना भी अनिवार्य किया गया है। जिले में यह नया नियम लागू कर दिया गया है। 

आरटीओ प्रवर्तन फरीदउद्दीन ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक को ऑनलाइन 45 मिनट का वीडियो देखना होगा। जिसमें ट्रैफिक नियम और ट्रैफिक चिन्ह, रोड सेफ्टी समेत अन्य जानकारियां रहेंगी। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट के लिए लिंक खुलेंगे। इस वीडियो में दिखाई गई सामग्री से ऑनलाइन परीक्षा में कई सवाल आते हैं। 

परीक्षा में 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 60 फीसदी अंक लाने वालों को ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। फेल होने पर लाइसेंस नहीं बरेगा। आवेदक ऑनलाइन लाइसेंस बनवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में जन्मतिथि और संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद दो घंटे की परीक्षा होगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *