Aligarh youth killed by attacking with sharp edged weapon in Delhi Noida

मर्डर
– फोटो : social media

विस्तार

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र मिले शव की पहचान अलीगढ़ के सब्जी व्यापारी चांद मलिक (26) के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चांद मलिक के सिर और पेट पर तेज धार हथियार के निशान बताए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में सब्जी कारोबारी की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर नींवरी निवासी चांद मलिक दिल्ली में सब्जी का कारोबार करता था। अविवाहित चांद मलिक दिल्ली में ही रह रहा था। बुधवार को उसका शव ईकोटेक तीन क्षेत्र में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। इससे पता चल रहा था कि उसकी पीटकर और तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है, साथ ही चांद मलिक के मोबाइल की सीडीआर की भी छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सब्जी कारोबारी को कॉल कर ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र में बुलाया था या फिर हत्या कहीं और कर शव फेंका गया है। डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *