दिल्ली से पटना जा रही राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में शनिवार देर रात पहले आग लगने और बाद में बम रखे होने की सूचना दी गई। इससे रेलवे प्रबंधन में खलबली मच गई। आनन फानन ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे पर रुकवाकर सघन चेकिंग कराई। करीब 45 मिनट तक ट्रेन में चेकिंग के बाद सब सामान्य मिलने पर ही उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान यात्रियों में डर बना रहा और तमाम यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए।आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के अनुसार जीआरपी रेलवे कंट्रोल रूम आगरा को रात करीब 9:00 बजे सूचना मिली कि दिल्ली से पटना जा रही गाड़ी संख्या 12310 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगी हुई है।
थोड़ी देर बाद ट्रेन में बम रखे होने की सूचना दी गई। नॉन स्टॉप ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रात 10:05 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या पांच पर रोका गया। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर डीपी सिंह, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, थाना सिविल लाइंस व डॉग स्क्वायड, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, सहायक स्टेशन अधीक्षक राजा बाबू की संयुक्त टीम ने चेकिंग की।
एहतियातन दमकल की दो गाड़ियों को भी स्टेशन पर बुला लिया गया। हालांकि चेकिंग में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रात 10:50 मिनट पर रवाना कर दिया गया। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह के अनुसार आग और बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में चल रहे माघ मेले को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
