Car riders abducted the young man in front of the deewani

सिराज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र में दीवानी के सामने से सोमवार शाम एक युवक का कार सवारों ने अपहरण कर लिया और ले जाने लगे। इसी बीच पास ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस के हेडकांस्टेबल जोगिंदर की जब इस घटनाक्रम पर नजर पड़ी तो उसने कार सवारों के पीछे बाइक दौड़ा दी और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने उनको घेर लिया। इस पर अपहरणकर्ता कार व युवक को छोड़कर भाग गए। पूछताछ में युवक ने स्वीकारा है कि पूर्व परिचितों व साथियों ने पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान उसे पीटा भी गया, जिससे उसके चोट आई है।

सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह के अनुसार जमालपुर सिविल लाइंस का कार चालक सिराज सांगवान सिटी महुआखेड़ा के एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता था। वहां से कुछ समय पहले काम छोड़ दिया। इसके बाद एक दिन उसी कार मालिक ने अपने परिवार की महिला को खुर्जा तक छोडऩे को कहा था। मजदूरी के नाम पर सिर्फ 200 रुपये दिए थे। इस पर उसे जाने से मना कर दिया था। इसी बात पर वह खुन्नस मानने लगा।

सिराज दीवानी के सामने खड़ा था। तभी कार मालिक एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर कार से अपने तीन-चार अज्ञात साथियों संग आया और खींचकर उसे कार में डाल लिया। इस घटनाक्रम पर वहां खड़े हेडकांस्टेबल जोगिंदर की नजर पड़ गई और उसने कार के पीछे बाइक लगा दी। पुलिस कंट्रोल रूम के कार को घेर लिया। इससे आरोपियों की साजिश नाकाम हो गई। हालांकि आरोपी भागने में सफल रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें