
बन्नादेवी क्षेत्र में जीटी रोड पर क्षतिग्रस्त कार को हटाती जेसीबी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र में जीटी रोड पर रलसगंज कठपुला के पास 1 दिसंबर रात दुल्हन लेकर जा रही ऑडी कार ने टिर्री में टक्कर मार दी। इस दौरान टिर्री सवार चार मजदूर जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया।
बताया गया है कि सासनी गेट बराई के बनवारी, उसके चाचा छोटेलाल, रोहित आदि लोग गूलर रोड इलाके में शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने गए थे। देररात टिर्री में सवार होकर लौट रहे थे। करीब बारह बजे रसलगंज चौराहे के पास सामने से आ रही ऑडी कार ने टक्कर मारी।
इस कार में दुल्हन सवार थी। दुर्घटना में टिर्री सवार सभी लोग जख्मी हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से छोटेलाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दिल्ली की कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
