Voting for two village head posts will be held on September 6

मतपत्र (सांकेतिक)।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ जिले में रिक्त पड़े ब्लॉक जवां के जमालपुर सिया एवं चंडौस ब्लॉक के ग्राम ओगर नगला राजू के ग्राम प्रधान पद के लिए छह सितंबर को चुनाव होगा। आठ सितंबर को मतगणना एवं चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 

जिले में दो ग्राम प्रधान, तीन क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के 24 पदों के लिए उपचुनाव होना था। जिसमें तीन क्षेत्र पंचायत एवं 19 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक-एक नामांकन होने से चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हो गया। अभी भी पांच ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त रह गए हैं। दो स्थानों पर ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 10 प्रत्याशी आमने -सामने हैं। 

 

ग्राम प्रधान ओगर नगला राजू में चार एवं जमालपुर सिया छह प्रत्याशी आमने-सामने हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिए छह सितंबर को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना एवं चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 

चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा द्वारा विकास खंड के अधिकारियों, पुलिस निर्वाचन सेल प्रभारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार के साथ समीक्षा की। इस दौरान उपचुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *