Fighting between two parties for putting Dr. Ambedkar's picture in the program

डॉ. भीमराव अंबेडकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के गांव आदमपुर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डाक्टर आंबेडकर की तस्वीर लगाने पर हुए विवाद को लेकर हुई पंचायत में दो पक्ष भिड़ गए और इनके बीच मारपीट हो गई। अनुसूचित जाति पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हुए विवाद के समाधान के लिए बुधवार को गांव आदमपुर में पंचायत बुलाई गई थी। अनुसूचित जाति पक्ष के विक्रम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने भाई प्रधान प्रेमचंद के साथ पंचायत में शामिल होने गए थे। वहां पर पहले से मौजूद अरब सिंह उर्फ भुक्का, मोहन, सोनपाल, प्रेमपाल, नीरेंद्र लोचन, रामदयाल, सुखवीर, रामेश्वर, दौलतराम, विक्रम, प्रवीन, प्रेमपाल, योगेंद्र, चंद्रपाल, छत्रपाल आदि ने प्रेमचंद से विद्यालय के कार्यक्रम में बाबा साहेब का चित्र लगाने पर विरोध जताया। विक्रम और प्रेमचंद ने उनके विरोध पर आपत्ति जताई तो ये लोग बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने लगे।

आरोप है कि नामजदों ने विक्रम और प्रेमचंद से साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर दी। अरब सिंह उर्फ भूक्का ने तमंचा व प्रेमपाल ने फरसा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ खैर रंजन द्विवेदी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में तस्वीर लगाने पर विवाद हुआ था। इसको लेकर हुई पंचायत में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। अनुसूचित जाति पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए है, जिनकी वीडियो वायरल हो रही है। इस मामले में जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *