One killed three injured in collision of two bikes

मृतक भगवान सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ के खैर में शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अलीगढ़-पलवल रोड स्थित गांव चौधाना मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पार ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शनिवार की शाम 25 वर्षीय भगवान सिंह बघेल उर्फ झब्बू पुत्र वीरी सिंह बघेल व प्रदीप फौजी पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांव खायरा थाना सुरीर जिला मथुरा बुलेट से अलीगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। गांव चौधाना मोड़ के समीप बलीपुर गांव निवासी यशपाल उर्फ नानू पुत्र सूरजपाल व श्यामवीर पुत्र साहब सिंह की बाइक से बुलेट की सामने से टक्कर हो गई। 

हादसे में भगवान सिंह बघेल की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वालों के अनुसार भगवान सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी शादी एक वर्ष पूर्व खैर के गांव जरारा में हुई थी। उनकी पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। है। उनके एक माह की बेटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *