
क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर टप्पल स्थित डीआरजी कॉलेज के समीप 27 नवंबर तड़के तीन बजे करीब एक दर्जन यात्रियों को लेकर नोएडा से अलीगढ़ जा रही फर्रुखाबाद डिपो की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में बड़े नीम के पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार बस का चालक नशे में था, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पेड़ से टकरा गई। चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया। बस चालक नींद में था, जिसकी वजह से हादसा हुआ है।
हादसे में रामपाल सिंह पुत्र रणधीर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी न्यू बैंक कॉलोनी लक्ष्मीपुर थाना बन्ना देवी अलीगढ़, पप्पू पुत्र रणधीर सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी नगला कलार थाना बन्ना देवी अलीगढ़, विशाल पुत्र प्रेमसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी नगला उसरा थाना डोलना जनपद कासगंज, दुर्गेश पत्नी आशू उम्र 23 वर्ष निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना लाल कुआं गाजियाबाद, पायल पुत्री सतेंद्र उम्र 15 वर्ष निवासी चंगेली थाना अकराबाद अलीगढ़ घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी घायल प्राथमिक उपचार लेकर अपने गंतव्य को चले गए। घटना के बाद से चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बस को मार्ग से हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया है।