Wife gets angry after seeing her husband with another woman in the room

अन्य महिला संग देखा
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के संचालक का पारिवारिक विवाद सड़क पर आ गया। युवक को उसकी पत्नी ने दूसरी महिला के साथ कमरे में अकेला पाकर हंगामा खड़ा कर दिया। काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का निपटारा किया।

वाकये के अनुसार होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के संचालक की शादी अलीगढ़ की युवती से हुई थी। दंपती को दो बच्चे भी हैं। काफी समय से इंस्टीट्यूट संचालक ने पत्नी को मायके में छोड़ रखा है। दोनों के बीच मुकदमेबाजी भी चल रही है। कुछ दिन पहले संचालक ने पत्नी को तलाक की सूचना भेज दी। महिला अलीगढ़ से आई और पति के इंस्टीट्यूट पर पहुंच गई। 

वहां उसने पति को एक दूसरी महिला के साथ अकेले कमरे में देख लिया। इसका विरोध किया। साथ रहने के लिए बच्चों के जीवन की दुहाई दी, मगर पति साथ रखने को तैयार नहीं हुआ। उल्टा महिला को पीट दिया। सरेराह बाल पकड़कर घसीटा भी। सूचना पर पुलिस पहुंची। दंपती के विवाद की जानकारी प्राप्त की। इंस्टीट्यूट संचालक को पुलिस ने खरी-खोटी भी सुनाई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *