Got wife's job, now she is getting beaten up

पति पत्नी के बीच विवाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एसडीएम और उसके पति जैसी एक कहानीए अलीगढ़ शहर में भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे वायरल करने वाले गोपाल वार्ष्णेय का आरोप है कि उसने पत्नी की नौकरी लगवाई, अब वही उसे पिटवा रही है। मकान पर कब्जा कर लिया और बच्चों से भी मिलने नहीं देती। उन्होंने पत्नी के एक अधिकारी से संबंध होने का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त कानपुर से मदद मांगी है।

शहर के रावणटीला इलाके के रहने वाले गोपाल वार्ष्णेय ने अपनी फेसबुक वाल पर यह पोस्ट व फोटो वायरल किए हैं। इन फोटो में उनकी पत्नी विभाग के एक अधिकारी के साथ दिख रही है। पुलिस आयुक्त कानपुर को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि उनकी शादी 1994 में हुई। उस समय वह कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे और साथ में पत्नी को भी तैयारी कराई। 1999 में समूह ग के तहत पत्नी की नौकरी लगवाई। 

इस दौरान खुद बच्चों का ध्यान रखा। वर्तमान में उनका बेटा 25 व बेटी 14 वर्ष की है। पिछले कुछ वर्ष से पत्नी का रवैया उनके प्रति बदल गया है। उसने जानकारी की तो पता चला कि उसके महकमे के एक अधिकारी से संबंध हैं। उसके फोटो व वीडियो जुटा लिए। संबंधों का विरोध करने पर उसे पीटा जाने लगा। उसके अधिकारी व अन्य लोगों ने उसे पीटा। 

विवाद के चलते वर्ष 2021 में कानपुर में पुलिस तक शिकायत की। बाद में अलग होने का लिखित समझौता हुआ। गोपाल का आरोप है कि आज कानपुर में आवास विकास में उसके द्वारा खरीदा गया मकान खाली नहीं किया है। पत्नी बच्चों से भी मिलने नहीं देती। अब पूरी तरह से वह अकेला पड़ गया है। पिछले डेढ़ वर्ष से अलीगढ़ वाले घर पर रहता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *