Outrage in the Kshatriya community due to the removal of Prithviraj Chauhan board

क्षत्रिय समाज के लोग पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तोमर को ज्ञापन सौंपते
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खैर तहसील के गांव दीवा हमीदपुर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड हटाने से से समाज के लोगों में आक्रोश है। शनिवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने गौमत चौराहा स्थित श्री कृष्णा कोल्ड स्टोर पर भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तोमर को ज्ञापन सौंपा। कहा अगर बोर्ड नहीं लगाया गया तो 15 जून को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

क्षत्रिय समाज के लोगों ने बताया कि गांव दीवा हमीदपुर में लंबे समय से सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगा हुआ था। एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने रंजिशन बोर्ड को तोड़कर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। नया बोर्ड लगाने पर अन्य समाज के लोग आपत्ति कर रहे हैं। जिससे क्षत्रिय समाज में नाराजगी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तोमर ने क्षत्रिय समाज के लोगों की समस्या से सांसद सतीश गौतम व क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री अनूप प्रधान को अवगत कराया।

राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने आश्वासन दिया कि गांव के लोगों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों को समझा कर शीघ्र समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अशोक प्रधान दीवा हमीदपुर, श्रीपाल सिंह चौहान, साहब सिंह, सुशील चौहान, सुभाष शर्मा, भूरा चौहान, देवराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, विशाल चौहान, प्रवीण आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *