
यूपी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी के देवसैनी इलाके में मकान बनाकर रह रहे बुलंदशहर निवासी एटा के गैरहाजिर दरोगा की बंद मकान में हत्या कर दी गई। हत्या को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया है, क्योंकि शुरुआत में मकान के अंदर शव मिलने और अंदर से ताला लगा होने से पुलिस इसे आत्महत्या या दम घुटने से मौत मान रही थी। परिवार भी इस पर सहमति जता रहा था। मगर देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस हरकत में आई। प्रकरण में एसपी सिटी ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मूल रूप से बुलंदशहर डिबाई के गांव गालिबपुर के 52 वर्षीय दरोगा रामजीलाल की तैनाती एटा के जसरथपुर थाने में थी। परिवार में पत्नी अंगूरी देवी, बेटा रंजीत व संदीप हैं। एक बेटा ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। पुलिस जांच व परिवार के अनुसार कुछ समय पहले रामजीलाल ने देवसैनी में मकान बना लिया था। मगर परिवार से अनबन के चलते पत्नी व दोनों बेटे पिता से अलग रहते हैं। रामजीलाल कुछ समय से गैरहाजिर रहकर अपने मकान में अकेले रह रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह दस बजे बेटे रंजीत ने पुलिस को सूचना दी कि पिता घर के अंदर बेसुध पड़े हैं और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ है। इस पर क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के बीच ताला तुड़वाकर मकान खुलवाया गया।
रामजीलाल बेसुध पड़े थे। उन्हें दीनदयाल अस्पताल में भरती कराया गया। जहां शाम चार बजे मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान परिवार से बातचीत पुलिस को बताया गया कि वह बीमार चल रहे थे। दिमागी बीमारी का उपचार भी चल रहा था। अंदेशा जताया गया कि अकेले होने के कारण गिर गए या फिर दम घुटने से मौत हो गई। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर देर शाम पोस्टमार्टम में मौत का कारण गले की हड्डी टूटी होना और गला दबाया जाना आने पर पुलिस के कान खड़े हुए।
पोस्टमार्टम में गले पर नाखून के निशान, दबाने के निशान, कलाई पर खरोंच के निशान व संघर्ष जैसा अंदेशा जताते हुए शरीर पर चोट व रगड़ के निशान भी पाए गए। इस रिपोर्ट को देख पुलिस दंग रह गई। मामला एसएसपी के संज्ञान में लाया गया। एसएसपी ने तत्काल एसपी सिटी को जांच के लिए भेजा। देर शाम एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। परिवार, आसपास रहने वाले रिश्तेदार व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत बताते हैं कि परिवार ने सुबह तक जो बताया था, उससे इतर बात पोस्टमार्टम में उजागर हुई है। अब जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।
परिवार की चुप्पी का अपने की ओर इशारा
पुलिस को देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार रामजीलाल बीमारी के चलते कुछ समय से गैर हाजिर थे। यह सामने आया है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार का बयान तरह तरह के सवाल खड़े कर रहा है। अब पुलिस इस दिशा में काम कर रही है कि कोई अपना करीबी या घर से बारीकी से परिचित व्यक्ति हत्या कर घर के अंदर से ताला लगाकर छत के रास्ते से निकला हो। इस घटना को बीमारी की आड़ में अंजाम दिया गया हो। इन सवालों का जवाब जांच के बाद उजागर होगा।