Pandit returning after getting married dies in collision with bus

मृतक पंडित
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली डिबाई के गांव रामनगर के निकट बाइक सवार पिता-पुत्र को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दौलतपुर चौकी प्रभारी उम्मेद अली ने बताया कि अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव ककेथल निवासी राजेन्द्र शर्मा 55 वर्ष पुत्र वासदेव धार्मिक अनुष्ठान करते थे। रविवार की रात वह डिबाई क्षेत्र के रामनगर स्थित नेकी फार्म गेस्ट हाउस में विवाह की रस्में संपन्न कराने गए थे। बारात उनके ककेथल के माजरा गांव वीरसिंहपुर से गई थी। विवाह की रस्में पूरी कराने के बाद सोमवार तड़के वह अपने पुत्र अंकित शर्मा के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे।

गेस्ट हाउस से निकलते ही पीछे से एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों पिता पुत्र सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे में राजेंद्र शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने अंकित को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की पुलिस तलाश कर रही है। गांव ककेथल में राजन शर्मा की मृत्यु का समाचार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पूर्व जिपं सदस्य केपी मिस्त्री समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *